उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग को बोलेरो ने कुचला, मौके पर हुई मौत - accident in allahabad

यूपी के प्रयागराज में तेज रफ्तार ने एक और जान ले ली. जिले के मैलहन बाजार से पैदल घर जा रहे एक बुजुर्ग को बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया. इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रयागराज में हादसा
प्रयागराज में हादसा

By

Published : Nov 29, 2020, 3:52 AM IST

प्रयागराज: फूलपुर कोतवाली के अंतर्गत मैलहन बाजार से पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर व उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवसी बाबादीन पटेल (60 साल) शानिवर शाम को मैलहन बाजार से पैदल फूलपुर-मुबारकपुर रोड से अपने घर की तरफ जा रहे थे. मैलहन बाजार से कुछ ही दूरी पर फूलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाबादीन को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाबादीन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details