उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज : दो दिन से लापता वृद्ध का मिला सिर कटा शव - उत्तर प्रदेश समाचार

ETV BHARAT
वृद्ध का मिला सिर कटा शव

By

Published : Mar 14, 2020, 2:23 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:12 AM IST

00:27 March 14

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक वृद्ध का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ, मृतक के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. परिजनों ने बताया कि वृद्ध बकरी चराने खेत की तरफ गया था, जिसके बाद वह दो दिन तक वापस नहीं लौटा.

मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है

प्रयागराज : जिले के लालापुर थाना क्षेत्र के मदनपुर (बघला) गांव में वृद्ध का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ. 55 वर्षीय संपत पासी पिता छेदी लाल पासी निवासी मदनपुर (बघला) सोमवार को सुबह 10 बजे बकरी चराने खेत की तरफ गया था, जिसके बाद से वह दो दिन तक घर नहीं लौटा.

मृतक की पत्नी ने बताया कि संपत के मोबाइल में सोमवार को 11 बजे बात हुई थी. इसके बाद उसका नबंर बंद हो गया था. सम्पत के वापस न लौटने से घर के लोग काफी परेशान होकर किसी अनहोनी की शंका से डर रहे थे. बुधवार की सुबह गांव वालों ने बताया कि खकिया खदान में किसी की सर कटी लाश पड़ी हुई है. संपत के परिजनों ने शव देखकर संपत को पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details