प्रयागराज: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में हर दिन राजीनतिक पार्टी के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने में जुटे हैं. वहीं इसी क्रम में कीडगंज की रहने वाली 70 वर्षीय पुष्पलता यादव का जज्बा देख कर क्षेत्रवासी गदगद हैं. इस उम्र में वह लोगों के लिए प्रेणा बनी हैं. जब से कोरोना वॉयरस के कारण लॉकडाउन लगा है तब से प्रतिदिन वह गरीबों व जरुरतमन्दों को खाद्ध सामाग्री बांट रही हैं.
वह अपनी पेंशन के पैसे से अलग-बगल रहने वाले गरीब तबके के लोगों की हर सम्भव मदद करने में जुटी है.