उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे पुलिस अधिकारी - प्रयागराज में जनता कर्फ्यू

कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए यूपी के प्रयागराज में आलाधिकारी लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर निकल पड़े हैं. जनता कर्फ्यू के मौके पर पुलिस अधिकारी हाथों में माइक लेकर लोगों को इस वायरस को लेकर जागरूक करते नजर आए.

etv bharat
प्रयागराज में जनता कर्फ्यू

By

Published : Mar 23, 2020, 6:11 AM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू पर पूरे देश ने एकजुटता दिखाई. वहीं प्रयागराज की सड़कों पर जिले के आला अधिकारी इस वायरस से लोगों को जागरूक करते नजर आए.

कोरोना वायरस को लेकर लोगों को किया गया जागरूक.
जिले के कप्तान सहित आला अधिकारी हाथ में माइक लेकर लोगों को बताते नजर आएं कि वह अपने घरों से बाहर न निकलें. बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें. कोई भी एक-दूसरे के घर न जाए. सड़कों-गलियों में घूम-घूमकर आला अधिकारी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए उपाय बता रहे हैं और घर में रहने की ही हिदायत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में 108 शंखनाद के साथ किया गया जनता कर्फ्यू का स्वागत

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सोमवार से कुछ जरूरत की चीजों की दुकानें खोल दी जाएंगी, जिससे लोग अपने रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग आने वाले सामान खरीद सकेंगे. उन्होंने कहा कि आइसोलेशन से ही इस महामारी से जीता जा सकता है. इसलिए अपने परिवार में रहें. किसी से मिलें नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details