प्रयागराज:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने तमाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में सीएए के खिलाफ बुर्कानशी महिलाओं के अनिश्चिकालीन प्रदर्शन को समाप्त करने और कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव और अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कनौजिया आंदोलन स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने आंदोलनकारियों से धरना समाप्त करने की अपील की.
कोरोना से नहीं डरेंगे आंदोलनकारी
अपर जिलाधिकारी नगर ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने आंदोलन को स्थगित करके अपने घरों की ओर जाएं, ताकि कोरोना के खतरे से समय रहते निपटा जा सके. हालांकि अधिकारियों की इस अपील का बुर्कानशी महिलाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि अल्लाह की मर्जी के अनुसार आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी इतनी ही फिक्र है तो वह बचाव के तरीके अपनाएं और सीएए को वापस लेकर इस काले कानून को समाप्त करें. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए वह आंदोलन पर बैठी हैं और काले कानून के खिलाफ आगे भी आंदोलन करती रहेंगी.