प्रयागराज: 10 जनवरी से पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही माघ मेला का शुभारंभ हो जाएगा. कुम्भ की तरह माघ मेले में स्वच्छता को लेकर मेला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं. छह सेक्टर में बसाए गए माघ मेले में अलग-अलग स्थानों पर मॉडल टॉयलेट और स्वच्छता कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. कुम्भ की तरह माघ मेला ओडीएफ मुक्त हो, इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में कुल 25 हजार अस्थायी मॉडल टॉयलेट लगाए गए हैं.
'स्वच्छ कुंभ' की तर्ज होगा माघ मेला, 25 हजार मॉडल टॉयलेट लगाये गए
माघ मेला प्रभारी अधिकारी रजनीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह कुम्भ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया था. उसी तर्ज पर माघ मेले में स्वच्छता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे मेला क्षेत्र ओडीएफ मुक्त हो इसके लिए 25 हजार अस्थायी टॉयलेट लगाए गए हैं. मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वच्छता की जिम्मेदारी दी गई है.