प्रयागराज: संगम नगरी में शनिवार को गंगा में बड़े हनुमान जी को मह स्नान कराया गया. इसके बाद एक भव्य आरती का भी आयोजन किया गया. दरअसल, गंगा यमुना का जब तेजी से जलस्तर बढ़ा तो 18 अगस्त को बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में गंगा का जल पहुंच गया था. बाघमबरी मठ पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी ने पंचामृत और पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की. साथ ही जन कल्याण की कामना की थी.
वहीं, आज यानी की 16 दिन के बाद जब एक बार फिर पानी कम हुआ तो हनुमान जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया और फिर महाआरती हुई. इसको देखने के लिए शहर से नहीं दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.