उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगम नगरी में बड़े हनुमान का भव्य श्रृंगार, उमड़े श्रद्धालु - Abhishek of Hanuman ji with Panchamrit

प्रयागराज में बड़े हनुमान जी का गंगा में मह स्नान कराया गया. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भिड़ उमड़ पड़ी.

etv bharat
हनुमान जी का किया गया भव्य श्रृंगार

By

Published : Sep 3, 2022, 10:27 PM IST

प्रयागराज: संगम नगरी में शनिवार को गंगा में बड़े हनुमान जी को मह स्नान कराया गया. इसके बाद एक भव्य आरती का भी आयोजन किया गया. दरअसल, गंगा यमुना का जब तेजी से जलस्तर बढ़ा तो 18 अगस्त को बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में गंगा का जल पहुंच गया था. बाघमबरी मठ पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी ने पंचामृत और पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की. साथ ही जन कल्याण की कामना की थी.

वहीं, आज यानी की 16 दिन के बाद जब एक बार फिर पानी कम हुआ तो हनुमान जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया और फिर महाआरती हुई. इसको देखने के लिए शहर से नहीं दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

हनुमान जी का किया गया भव्य श्रृंगार

यह भी पढ़ें-RPF में वाटर कैरियर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की याचिका पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

वहीं, मंदिर के महंत बलबीर गिरी ने बताया कि यह बहुत बड़ा संयोग है कि जन्माष्टमी के एक दिन पहले लेटे हनुमान जी शयन करने चले गये थे और आज राधाष्टमी है. यह संयोग बहुत वर्षो बाद आया है. श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसा नजारा कहीं और देखने को नहीं मिलता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details