प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के नाम पर सोशल मीडिया फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया है. बनाई गई फर्जी आईडी में आपत्तिजनक पोस्ट भी डाले गए हैं. आरोप लगाया गया है कि मंत्री के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर फेसबुक पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की गई हैं.
कैबिनेट मंत्री की फर्जी आईडी से फेसबुक पर किए जा रहे आपत्तिजनक पोस्ट, मुकदमा दर्ज - कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा करने का सामने आया है. कैबिनेट मंत्री का कहना है कि इस आईडी से फेसबुक पर आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट किए गए हैं.
आईडी से किए जा रहे आपत्तिजनक पोस्ट
दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि कुछ लोग कैबिनेट मंत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. यह फेसबुक आईडी नंद गोपाल गुप्ता नंदी यूथ ब्रिगेड के नाम से बनाया गया है. इस आईडी से फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं.
शिकायत पत्र में मंत्री की ओर से यह मांग की गई है कि इस अकाउंट को बंद कराया जाए. साथ ही जांच में पाए गए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के दिशा निर्देश पर प्रयागराज के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:-सहारनपुर: इस्लामिक यूनिवर्सिटी दारुल उलूम देवबंद पर दिखा जनता कर्फ्यू का असर