प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को सुबह आयोजित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य न्यायमूर्ति को शपथ दिलाने रविवार सुबह प्रयागराज पहुंचेंगी. शपथ ग्रहण मुख्य न्यायाधीश कक्ष में सादे और गरिमामई समारोह में आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी. मुख्य न्यायमूर्ति 10:30 हाई कोर्ट पहुंचेंगे. उनकी अगवानी हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति और महा निबंधक करेंगे. इसके पश्चात मुख्य न्यायमूर्ति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. राज्यपाल 10:45 बजे हाईकोर्ट पहुंचेंगी. वरिष्ठ न्यायमूर्ति और महा निबंधक उनकी अगवानी करेंगे. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राज्यपाल हाईकोर्ट के मार्बल हाल में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी.
वहीं, इसके पश्चात राज्यपाल और मुख्य न्यायमूर्ति मुख्य न्यायमूर्ति चेंबर में मिलेंगे और सभी लोग मुख्य न्यायाधीश न्यायकक्ष की ओर प्रस्थान करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. सर्वप्रथम महा निबंधक नोटिफिकेशन और वारंट पढ़ेंगे. इसके पश्चात राज्यपाल मुख्य न्यायमूर्ति को शपथ दिलाएंगी. समारोह के समापन के बाद मुख्य न्यायमूर्ति राज्यपाल और सभी न्यायमूर्ति गण ग्रुप फोटोग्राफ और चाय पर एकत्र होंगे. इसके बाद राज्यपाल लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी.
गौरलतब है कि न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर का जन्म 22 नवंबर 1961 को हुआ था. 3 अक्टूबर 2018 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया था. यहां के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति होने के नाते इन्हें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त होने से यह पद खाली हो गया था.
यह भी पढ़ें-डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सचिन सिंह सस्पेंड, जानें क्यों हुई कार्रवाई