उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या पहुंची 300 पार - prayagraj news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिला अस्पताल में हर दिन 20 से 30 नए डेंगू के मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं.

जिला अस्पताल, प्रयागराज

By

Published : Nov 7, 2019, 3:14 PM IST

प्रयागराज: शहर से लेकर गांव तक डेंगू के हर दिन 20 से 30 नए मरीज चिन्हित किये जा रहे हैं. इसमें बच्चों से लेकर बड़े तक पॉजिटिव मिल रहे हैं. सभी मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों के साथ ही शहर और गांव के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. अब तक 394 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है.

डेंगू के मरीजों की संख्या बढी.
एंटी लारवा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़कावसंक्रामक रोग नोडल अधिकारी डॉ. ए. एन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण रोग को रोकने के लिए दो टीम का गठन किया गया है. जो समय-समय पर एंटी लारवा और बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं. इसके साथ जहां पर पानी का जमाव है, वहां पर जले हुए मोबिल और दवाओं का भी छिड़काव कर रहे हैं. जनपद में बाढ़ आने की वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं, लेकिन पिछले साल के अपेक्षा इस बार मरीजों में कमी देखने को मिली है.अस्पतालों में की गयी मरीजों के लिए व्यवस्थासंक्रमण रोग नोडल अधिकारी एएन मिश्र ने बताया कि शहर के अस्पतालों में डेंगू पॉजिटिव मरीजों के लिए 10 बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के लिए भी पांच-पांच बेड का वार्ड तैयार किया गया है. सीरियस कंडीशन मरीजों को तुरंत इलाज मिले, इसका भी पूरा इंतेजाम किया गया है.20 हजार से कम प्लेटलेट्स हो तभी चढ़वाएंनोडल अधिकारी ने बताया कि डेंगू मरीज प्लेटलेट्स के लिए काफी चिंतित रहते हैं. जब तक 20 हजार से नीचे न हो तब तक प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर 20 हजार से ज्यादा प्लेटलेट्स है, तो चढ़वाने से कोई फायदा नहीं होता है. इसलिए अच्छे डॉक्टर के सलाह से ही प्लेटलेट्स चढ़वाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details