प्रयागराज: जिले में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. इसके चलते कई तरह की मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीज शहर के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह होते ही ओपीडी में मरीजों की भीड़ जमा हो रही है. किसी को वायरल फीवर है तो किसी को जुकाम, खांसी है.
बीमारियों से दूर रहने के उपाय बतातीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक. शहर के स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी
- बारिश शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था.
- हॉस्पिटल में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- वायरल फीवर से लेकर सर्दी, खांसी, दस्त और अन्य मौसमी बीमारी के मरीजों का ध्यान रखा जा रहा है.
- वहीं मौसमी बीमारी के संबंध में मरीजों और परिजनों को जागरूक भी किया जा रहा है.
बीमारियों से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि बारिश के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- सबसे पहले लोग बाहर के खान-पान से बचें और घर में सफाई पर ध्यान दें.
- घर के अगल-बगल पानी जमा न होने दें.
- इसके साथ ही स्वच्छ और ताजा खाने का ही सेवन करें.
- पानी को बॉयल करके ही पियें.
- ऐसा करने से संक्रमण, वायरल फीवर और मौसमी बीमारी से दूर रहेंगे.
जिला हॉस्पिटल में इन दिनों मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीज आ रहें है. दिन भर में 30 से 40 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं. बारिश के बाद धूप निकलने से मौसम के तापमान में परिवर्तन होता है. इसलिए सेहत का ख्याल हर किसी को रखना चाहिए.
-सुषमा श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक