प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आई है. सोमवार को रविवार की तुलना में संक्रमण के नए मामले कम आए हैं. पिछले 24 घंटों में जिले में 1,743 नए मामले आए जबकि 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सोमवार को जांच में लाई गई तेजी
प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आई है. सोमवार को रविवार की तुलना में संक्रमण के नए मामले कम आए हैं. पिछले 24 घंटों में जिले में 1,743 नए मामले आए जबकि 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सोमवार को जांच में लाई गई तेजी
सोमवार को जांच अधिक होने के बावजूद रविवार के मुकाबले कम संक्रमित मिले हैं. सोमवार को 13 हजार 377 लोगों की कोविड जांच की गई और 1,743 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इस दौरान 1,399 लोगों ने इस महामारी को हराया भी. जिले में 1,344 लोगों ने होम आइसोलेशन में रहकर ही कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. अभी तक कुल 40 हजार 201 लोगों ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना महामारी को हराया है.
सरकारी कर्मचारी और अफसर भी लगातार हो रहे संक्रमित
कोरोना महामारी की चपेट में जिले के प्रशासनिक अफसर भी लागातार आ रहे हैं. इस समय एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी भानु प्रताप यादव भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले एडीएम नजूल गंगाराम गुप्ता भी पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमित हो गए थे. जिले के कई सरकारी विभागों में लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. पुलिस के अलावा पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के कर्मचारी भी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
पढ़ें:दस दिन बाद रविवार को मिले 2 हजार से कम कोरोना संक्रमित, 11 की मौत