प्रयागराजःउमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से सोमवार को नोटिस चस्पा किया है. इससे पहले 25 मार्च 2023 को नोटिस चस्पा किया था. मामले में पहली अप्रैल को दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे. वहीं, सोमवार को नोटिस चस्पा करते हुए प्राधिकरण ने स्वयं से भवन गिराने के लिए 15 दिन का समय दिया है, नहीं तो प्राधिकरण खुद भवन को गिराएगा. प्राधिकरण द्वारा भवन को गिराने का देय भू-राजस्व के रूप में वसूला जाएगा.
पूर्व निर्मित भवन में किया जा रहा अवैध निर्माणःडाक चपरासी के माध्यम से गुड्डू मुस्लिम के घर पर नोटिस चस्पा कराया गया है. इसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय अवर अभियंता के स्थल निरीक्षण दिनांक 03 अप्रैल 2023 के अनुसार गुड्डू मुस्लिम द्वारा स्थल पर पूर्व में निर्मित भवन में अवैध निर्माण किया जा रहा है. स्थल पर बना भवन संपूर्ण शेड को कवर करके बनाया गया है, जो भवन उपनिधि का उल्लंघन है.
गुड्डू मुस्लिम को सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया. परंतु गुड्डू मुस्लिम की ओर से न तो कोई स्वामित्व संबंधी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए और ना ही समन मानचित्र विक्रय विलेख तहसील की अनाप्ति, नगर निगम की अनाप्ति प्रस्तुत की गई. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि गुड्डू मुस्लिम अपने भवन का समन मानचित्र स्वीकृति कराने का इच्छुक नहीं है.