प्रयागराज: सपा के पूर्व विधायक सईद अहमद के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का पूर्व विधायक पर आरोप है. फिलहाल, इस मामले में पूर्व विधायक फरार चल रहे है.
एमपी एमएलए के विशेष कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने पर सईद अहमद के खिलाफ फरारी का वारंट जारी किया है. इनके विरुद्ध पूर्व में भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. लेकिन गिरफ्तारी न होने पर अब फेरारी वारंट 82 का देश जारी हुआ था. जिसकी नोटिस आज अहमद के सिविल लाइन स्थित आवास पर पुलिस ने चस्पा किया है. नोटिस में सईद अहमद को 1 महीने के अंदर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. वहीं, कोर्ट में पेश न होने पर पूर्व विधायक की चल अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी.