प्रयागराज: प्लेटलेट के नाम पर प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कसने में जुट गया है. वहीं, प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा चढ़ाने के आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. इसमें 28 अक्टूबर तक अस्पताल वालों को भवन खाली करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा तीन दिन में नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर अस्पताल के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्लेटलेट के नाम पर प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जेल भेजे गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने वाली है. इसके बाद अवैध कारोबार के जरिए बनाई गई संपत्तियों का पता लगाकर उसे कुर्क किया जाएगा.
प्रयागराज का ग्लोबल अस्पताल होगा ध्वस्त, प्लेटलेट्स के नाम पर मरीज को चढ़ाया था जूस - प्रयागराज विकास प्राधिकरण
12:55 October 25
प्लेटलेट्स के नाम पर प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कसने में जुट गया है. वहीं, प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा चढ़ाने के आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से धूमनगंज थाना क्षेत्र में बने ग्लोबल हॉस्पिटल को नोटिस भेजा गया है. पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि नोटिस के जरिए पीडीए ने अस्पताल का नक्शा पेश करने को कहा है. इसके साथ ही इमारत को खाली करने को कहा गया है. पीडीए यह भी पता लगा रहा है कि अस्पताल शुरू करने से पहले भवन का व्यावसायिक इस्तेमाल करने का जिक्र किया गया था या नहीं. पीडीए में रिहायशी और व्यावसायिक नक्शा पास करवाने की अलग अलग व्यवस्था है. सही नक्शा न मिलने पर पीडीए भवन को सील करने की कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही जिस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा था, उसका नक्शा पास नहीं हुआ तो इमारत को ध्वस्त भी किया जा सकता है.
संगम नगरी प्रयागराज में प्लेटलेट्स के नाम पर प्लाज्मा बेचा जा रहा था. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब 19 अक्टूबर को डेंगू पीड़ित प्रदीप पांडेय नाम के ठेकेदार की मौत हो गई थी. प्रदीप की मौत के बाद उनके परिजनों ने प्लेटलेट के नाम पर मौसंबी का जूस चढ़ाने का ग्लोबल हॉस्पिटल पर आरोप लगाया था. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने इस अवैध कारोबार से जुड़े दस लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें मेडिकल और लैब से जुड़े लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें:बीच सड़क पर युवकों में मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में चले लात-घूंसे
पुलिस ने गिरोह से जुड़े दस लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी. इसके तहत पुलिस अब पकड़े गए लोगों की संपत्तियों का पता लगाने में जुट गई है. आरोपियों ने खून प्लेटलेट के अवैध कारोबार के जरिए जो भी संपत्तियां अर्जित की होंगी उनका पता लगाया जाएगा. इसके बाद पुलिस काली कमाई से बनाई गई संपत्ति को कुर्क करते हुए सील करने की कार्रवाई करेगी. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि ब्लड और प्लेटलेट्स के नाम पर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चंद पैसों के लिए मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाने और उनकी जिंदगी को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.