प्रयागराज: यात्रियों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने अनूठी पहल की है. इसके तहत प्रयागराज स्टेशन पर संपर्क रहित टिकट जाँच प्रणाली को लागू किया गया. यह जांच प्रणाली एयरपोर्ट की तर्ज पर है. इसमें रेल यात्रियों को स्टेशन और ट्रेन में प्रवेश करने के लिए बोर्डिंग पास जारी किया जा रहा है. इस तरह का अभिनव प्रयास प्रयागराज स्टेशन पर शुरू किया गया है.
उत्तर मध्य रेलवे की पहल, अब यात्रियों मिलेगा बोर्डिंग पास - उत्तर मध्य रेलवे
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए प्रशासन लगातार मुहिम चला कर लोगों को जागरूक कर रहा है. रेल यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उत्तर मध्य रेल ने संपर्क रहित टिकट जाँच प्रणाली को लागू किया है.
संचार के लिए ग्लास पार्टिशन के दोनों तरफ माइक्रोफोन और स्पीकर लगाए गए हैं, जिसके सामने आकर यात्री की पहचान और टिकट की पुष्टि के बाद नाम, PNR नंबर, कोच और बर्थ नंबर के विवरण के साथ बोर्डिंग पास यात्री को जारी किया जा रहा है.
ये प्रणाली संपर्क रहित टिकट जाँच प्रक्रिया को पूरा करती है, साथ ही प्रिन्ट किया गया बोर्डिंग पास स्टेशन तथा ट्रेन में प्रवेश के लिए प्रधिकार पत्र का भी कार्य करता है. इस प्रणाली से किसी ट्रेन में खाली सीटों की पहचान भी सुगमता से हो जाती है और ऐसे खाली सीटों की जानकारी अगले स्टेशन पर देकर यात्रियों को बर्थ की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित होती है.