प्रयागराज:स्वास्थ्य विभाग जिले की सभी बस्तियों में गैर संचारी रोगों की जांच कराएगा. भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पॉपुलेशन बेस्ड स्क्रीनिंग से गैर संचारी रोगों के लिए 30 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है. इसमें 30 वर्ष से ऊपर के लोगों के गैर संचारी रोगों की जांच कर हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर उच्च रक्त चाप, मधुमेह, वजन बढ़ना आदि की जांच कर उसकी रिपोर्ट केंद्र में दर्ज करेंगे.
स्वास्थ्य कर्मचारी करेंगे लोगों की जांच
गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत गांवों के आशा-बहने और स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. जनपद के सभी कस्बों और केंद्रों को चिन्हित कर स्वास्थ्य कर्मचारी जांच कर इलाज भी करेंगे.
पढ़ें- पिता के मंत्री पद की शपथ लेने से 5 मिनट पहले बेटा बना जज, जमकर बजे ढोल-नगाड़े
लोगों को किया जाएगा जागरूक
युवा वर्ग गैर संचारी रोगों जैसे उच्च रक्त चाप, मधुमेह, मोटापा, हृदय रोग, कैंसर आदि रोग से ग्रसित है, जिसका मूल कारण अनियमित जीवन शैली और खानपान है. लोग ऐसे रोगों से ग्रसित न हो इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जाएगा.