उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नोडल अधिकारी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण - प्रवासी श्रमिक

यूपी के प्रयागराज में नोडल अधिकारी सैमुअल पाॅल एन ने कम्युनिटी किचन और ट्रांजिट कैम्प का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

प्रयागराज समाचार.
नोडल अधिकारी.

By

Published : Jun 1, 2020, 11:00 PM IST

प्रयागराज: जनपद में नोडल अधिकारी सैमुअल पाॅल एन ने ब्लाॅक हण्डिया में मोहल्ला निगरानी समिति के साथ वार्ता की. साथ ही उन्होंने कम्युनिटी किचन और ट्रांजिट कैम्प का निरीक्षण किया.

नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों के साथ श्रमिकों को होम क्वारंटाइन किए जाने संबंधी समस्याओं और उनके निराकरण किए जाने वाले पहलुओं पर चर्चा की. निगरानी समिति के सदस्यों ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी श्रमिकों को नियमानुसार 21 दिनों तक क्वारंटाइन किया जा रहा है. उनके घर के बाहर फ्लायर लगाया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन
नोडल अधिकारी ने सुझाव दिया कि जिन प्रवासी मजदूरों के घर पर एक कमरा है, उनके लिए होम क्वारंटाइन स्थल भी निगरानी समिति द्वारा चिन्हित कर रखा जाए. नोडल अधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और समय-समय पर हाथ धोने के नियम का कड़ाई से पालन करने को कहा. नोडल अधिकारी ने वसी गेस्ट हाउस (कम्युनिटी किचन), हण्डिया एवं गंगोत्री गार्डेन (कम्युनिटी किचन) और सिविल लाइंस का निरीक्षण किया. साथ ही कर्मचारियों को सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का पालन करते हुये भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी ने ट्रांजिट सेंटर, रज्जू भईया राज्य विश्व विद्यालय, नैनी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उन सभी की थर्मल स्कैनिंग कराई जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए. नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान कोविड-19 के खिलाफ प्रशासन स्तर से किए जा रहे समस्त प्रयासों एवं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दौरे का एकमात्र उद्देश्य प्रत्येक स्तर पर किए गए कार्यों का जायजा लेना है. कोविड-19 को समाप्त कर सरकार की प्रतिबद्धता को पूर्ण करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details