उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने बुधवार को कम्युनिटी किचन और ट्रांजिट कैंप सहित कई आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने समस्त गतिविधियों की जानकारी ली.

आरोग्य एप करें डाउनलोड
होम क्वारंटाइन

By

Published : May 27, 2020, 2:10 PM IST

Updated : May 27, 2020, 2:24 PM IST

प्रयागराज:जिले में बुधवार को नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने कम्युनिटी किचन और ट्रांजिट कैंप सहित शहर में बनाए गए विभिन्न आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के ग्राम प्रधान, आशा वर्कर और अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि, जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं, उनको होम क्वारंटाइन कराते हुए उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप और आयुष कवच ऐप तुरंत डाउनलोड कराएं. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों की समय-समय पर थर्मल स्क्रीनिंग करायी जाए और उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए.

अधिकारियों को दिए निर्देश
नोडल अधिकारी ने वसी गेस्ट हाउस के कम्युनिटी किचन, हण्डिया के श्रद्धा गेस्ट हाउस में बने कम्युनिटी किचन, करछना में गुरुदेव गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान नोडल अधिकारी ने कर्मचारियों को सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का पालन करते हुए भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांजिट सेंटर और नैनी के रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय का भी निरीक्षण किया.

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 को लेकर प्रशासन स्तर पर किए जा रहे समस्त प्रयासों और गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण का एक मात्र उद्देश्य प्रत्येक स्तर पर किए गए प्रयासों का जायजा लेकर कोविड-19 को खत्म करना है.

Last Updated : May 27, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details