प्रयागराज: नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने गुरुवार को चाका ब्लॉक के कम्युनिटी किचेन और ट्रांजिट कैम्प सहित शहर में बनाए गए विभिन्न आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों के ग्राम प्रधानों व आशा कार्यकत्रियों से कहा कि प्रवासियों को कोरोना से बचाव के तरीके समझाएं.
प्रयागराज: नोडल अधिकारी ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - प्रयागराज में क्वॉरंटाइन सेंटर
प्रयागराज में नोडल अधिकारी ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर क्वॉरेंटाइन सेटंर, कम्युनिटी किचेन व ट्रांजिट कैम्प आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
अधिकारियों को दिए निर्देश
नोडल अधिकारी ने मड़ौकाडेरा व पिपर गांव ब्लॉक चाका में निरीक्षण के दौरान होम क्वॉरेंटाइन किए गए श्रमिकों से बात की. निरीक्षण में नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि होम क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासियों से नियमों का पूर्णत: पालन कराएं.
सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जाए पालन
नोडल अधिकारी बंशी भवन एवं श्रद्धा गेस्ट हाउस कम्युनिटी किचेन, करछना का निरीक्षण करने पहुंचे. कर्मचारियों को सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का पालन करते हुए भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने की सलाह दी गई. नोडल अधिकारी ने ट्रांजिट सेन्टर, रज्जू भईया राज्य विश्वविद्यालय नैनी का निरीक्षण किया. अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवासी मजदूरों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए.