उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोडल अधिकारी ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण - नोडल अधिकारी ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

यूपी के प्रयागराज में नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने रेलवे स्टेशन सहित आश्रय स्थल और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी ने रेलवे जैसे संवेदनशील स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के अनुपालन की विशेष हिदायत दी.

प्रयागराज समाचार.
कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी.

By

Published : May 14, 2020, 10:57 PM IST

प्रयागराज: जनपद के नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने गुरूवार को रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी ने रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिये बनाये गये आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देशभर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. नोडल अधिकारी ने रेलवे जैसे संवेदनशील स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के अनुपालन की विशेष हिदायत दी.

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लोगों को उनके गृह जनपद भिजवाने के लिए की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया. साथ ही लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और खाद्य सामग्री की उपलब्धता को बनाये रखने हेतु निर्देश दिये. उन्होंने बंशी भवन स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उपयोगी बातों का पालन करने के निर्देश दिये. इसके बाद नोडल अधिकारी कुन्दन गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे. गेस्ट हाउस में लगभग 20 दिनों से छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक आश्रय लिए हुए हैं. नोडल अधिकारी ने सभी के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही घर भिजवाने हेतु उचित व्यवस्था के निर्देश दिये.

जनता को करें कोविड-19 के बारे में जागरूक
जिला नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गंगोत्री गार्डेन स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की प्रशंसा की. नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान प्रत्येक स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता और उचित कार्यान्वयन की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आम नागरिकों में कोविड-19 से बचाव हेतु जानकारियों के प्रति जागरुकता का प्रचार-प्रसार करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details