उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सदस्य के बगैर कैसे होगा ग्राम पंचायत का गठन! - prayagraj gram panchayat members

यूपी के प्रयागराज में करीब 8 हजार पदों पर ग्राम पंचायत सदस्यों ने दावेदारी अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसे में ग्राम पंचायत के गठन पर ग्रहण लग गया है.

ग्राम पंचायत
ग्राम पंचायत

By

Published : Apr 8, 2021, 2:38 PM IST

प्रयागराज: जिले में ग्राम पंचायत सदस्यों के 40 प्रतिशत से अधिक सीटों पर कोई दावेदारी न होने के कारण सैकड़ों ग्राम पंचायत प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे. इन गांवों में ग्राम पंचायतों का गठन भी नहीं हो पाएगा, क्योंकि इसकी वजह से 8 हजार सीटें खाली रह जाएंगी. अब इन सीटों पर जून में उपचुनाव कराए जाने की बात कही जा रही है. इसके बाद ही प्रभावित ग्राम पंचायतों का गठन हो पाएगा.

ग्राम पंचायत
पढ़ें-हर आधे घंटे श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रि में विंध्याचल से मिलेंगी बसें, 160 बसें चलाने का प्लानत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह निर्धारित कर दिया गया है. ग्राम प्रधान पद के लिए उम्मीदवारों के लिए त्रिशूल कुल्हाड़ी सहित अलग-अलग 53 चुनाव चिन्ह लेकर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र, पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने चिन्ह लेकर जोर आजमाइश करेंगे, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि ग्राम पंचायत सदस्य बनने के लिए ग्रामीण आगे ही नहीं आ रहे हैं.

वहीं जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह दिख रहा है, जो कि ग्राम पंचायत गठन के लिए दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन अनिवार्य होता है, इससे कम सदस्य पर गांव की सरकार का गठन नहीं हो सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details