प्रयागराज:कोरोना वायरस का कहर पूरे देश मे देखने को मिल रहा है. लेकिन लॉक डाउन का असर कही न कही संगमनगरी में फेल देखने को मिला. लॉक डाउन के दूसरे दिन लोग अपने घरों से बाहर दिख रहे हैं. कोई अस्पताल का हवाला देकर बाहर निकला है तो कोई जरुरी काम का हवाला देकर निकल रहा है.
लॉकडाउन का प्रयागराज में नहीं दिखा असर, रोड पर निकले राहगीर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लॉक डाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग किसी न किसी बहाने से सड़कों पर निकल रहे हैं.
नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. वहीं संगमनगरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए जवानों को तैनाती की गई है.
शहर के बाहरी हिस्से सील
संगमनगरी के बाहरी हिस्सों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. फाफामऊ, झूसी, नैनी, नवाबगंज जैसे कई जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. रोड पर निकले लोगों से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें जाने अनुमति दी जा रही है. लॉक डाउन को देखते हुए लगातार केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों यह जागरूक किया जा रहा है, कि कोरोना से बचने के लिए घर में ही रहे, तभी हम कोरोना से लड़ सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में घुसने के लिए लेना होगा 'कर्फ्यू पास', धारा 144 का सख्ती से होगा पालन