उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में डबल इंजन की सरकार बनाएगी अमेरिका जैसी सड़कें: नितिन गडकरी

भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रयागराज में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चुन-चुन कर माफियाओं को जेल भेजने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Feb 15, 2022, 10:40 PM IST

प्रयागराज :भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मंगलवार को प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी के साथ ही देश भर में बिछाई गई सड़कों की जाल, हाइवे और एक्सप्रेस-वे के साथ ही फ्लाई ओवर और रिंग रोड को गिनाकर जनता से वोट मांगकर दुबारा भाजपा सरकार बनाने की अपील की.

नितिन गडकरी ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गढ़ शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार के कामकाज को गिनाया. उन्होंने कहा कि यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से माफियाओं को चुन-चुनकर जेल भेजने का काम किया है. पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ की गयी इस कार्रवाई से प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है.

वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे यूपी में एक्सप्रेस वे और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके साथ ही बाईपास और फ्लाई ओवर के निर्माण का कार्य हरियाली का ध्यान रखते हुए किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो डबल इंजन के प्रयास से यूपी की सड़कें अमेरिका से तुलना करने लायक हो जाएंगी. उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाना है.

इसे भी पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कौशांबी आगमन आज, ये सौगातें देंगे...

यही नहीं उन्होंने प्रयागराज की जनता से भी एक वायदा किया है. उन्होंने फाफामऊ में बनने वाले ब्रिज के मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि गोवा में बन रहे केबल स्टेट ब्रिज की तरह ही ये ब्रिज भी बनेगा, जिसके दोनों तरफ दो टॉवर भी बनेंगे. इसके अलावा ब्रिज में कैपिटल लिफ्ट भी होगी, जिसके जरिये लोग ऊपर तक जाएंगे. जहां पर व्यूवर गैलरी और रेस्ट्रॉन्ट भी होगा. यहां से लोग पूरे प्रयागराज को देख सकेंगे. इसके साथ ही वहां पर प्रयागराज का गौरव और इतिहास बताने वाली एक प्रदर्शनी भी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि ये ब्रिज देखने पर एफिल टॉवर जैसा दिखेगा, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.

केंद्रीय मंत्री ने भविष्य में पेट्रोल की कीमत कंट्रोल करने के लिए इसमें इथेनॉल को ज्यादा मात्रा मिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भविष्य में पेट्रोल के अलावा बायो ईंधन और हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों पर कार्य करने और उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने गंगाजल को शुद्ध करने के लिए किए गए कार्यों को भी गिनाकर जनता से वोट मांगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details