प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा के चर्चित निठारी कांड में दर्जनों बच्चियों की नृशंस हत्या और बलात्कार के आरोपी सुरेंद्र कोली और सह अभियुक्त मनिंदर सिंह पंढेर की सजा के खिलाफ सभी अपीलों की अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी. कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने पीड़िताओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दाखिल की. इस पर कोली के अधिकवक्ता ने जानकारी प्राप्त करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. जबकि कोर्ट ने अधिवक्ता से कहा कि अटोप्सी रिपोर्ट मूलरूप में पेश करें, बशर्ते किसी अदालत में पत्रावली के साथ संलग्न न हो. यह सुनवाई आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ में हुई.
जानकारी के मुताबिक पूर्व में कोर्ट ने सीबीआई को जवाबी हलफनामे के साथ ही पीड़िताओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश जारी किए थे. जबकि इससे पहले भी कई सीबीआई को कोर्ट ने समय दिया था, लेकिन फिर भी हलफनामा दाखिल नहीं हुआ, जिसपर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी. वहीं, कोली की तरफ से अर्जी दाखिल कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश करने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें-प्रयागराज के व्यापारी प्रवीण मालवीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जानिए क्यों उठाया आत्मघाती कदम