प्रयागराज: भारत बंद के दौरान मंगलवार दोपहर प्रयाग रेलवे स्टेशन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बुंदेलखंड ट्रेन इंजन पर खड़े होकर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए घंटों ट्रेन को रोक रखा था. पुलिस को सूचना दी गई कि घंटों से ट्रेन खड़ी है, लेकिन प्रदर्शन करने वालों के कारण आगे नहीं जा पा रही है.
सपा को ट्रेन रोकना पड़ा भारी, सपा नेता सहित 9 को भेजा जेल - prayagraj news
प्रयागराज में भारत बंद के दौरान समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया.
कर्नलगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संदीप यादव सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया. थाना कर्नलगंज पुलिस ने संदीप यादव थाना जार्जटाउन, मुशीर अहमद धूमनगंज, राजेश यादव थाना कीडगंज, जयशंकर थाना जार्जटाउन, विकास यादव छोटेलाल थाना कीडगंज, सौरभ यादव दारागंज, अरुण यादव थाना कर्नलगंज, शिवा केसरवानी थाना कीडगंज और अमित कुमार बादशाही मण्डी कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. इन सभी आरोपियों को रेलवे पुलिस ने रेलवे न्यायालय में पेश कर जिला कारागार भेज दिया.