प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने बुधवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया. इससे पूर्व एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता वीसी मिश्र ने वर्ष 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. वीसी मिश्र द्वारा कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के साथ ही प्रमाण पत्र दिया गया. अगले एक साल के लिए चुनाव के पांच माह के बाद कार्यकारिणी प्रभाव में आ गई है.
50 लोग हुए शामिल
कोरोना संक्रमण के कारण शपथ ग्रहण समारोह बेहद सीमित रहा. पदाधिकारियों व एल्डर कमेटी के सदस्यों सहित कुल 50 लोग ही इसमें शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और हाईकोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया गया.
एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने दिलाई शपथ
कार्यकारिणी के सभी 28 पदाधिकारियों व सदस्यों को एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने शपथ दिलाई और प्रमाणपत्र देकर कार्यभार ग्रहण कराया. इस दौरान निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को विदाई भी दी गई. तय समय के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रारंभ हुआ. मुख्य न्यायाधीश ने सिर्फ 50 लोगों को ही कार्यक्रम में उपस्थित होने की छूट दी थी. इसकी वजह से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के 28 सदस्यों और एल्डर कमेटी के तीन सदस्यों के अलावा निवर्तमान कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारी और अधिवक्ता ही समारोह में उपिस्थित हुए.
सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दिया गया प्रमाण-पत्र
एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने सबसे पहले कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्यों के नाम लेकर उनके चुनाव जीतने की औपचारिक घोषणा की और इसके बाद सभी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया. सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्रनाथ सिंह ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया. महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने एल्डर कमेटी के सदस्यों का आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान कार्यकारिणी के महासचिव जेबी सिंह ने किया. इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पांडेय स्वास्थ्य में गिरावट के चलते मौजूद नहीं थे.