प्रयागराज:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अभिषेक यादव को लोहिया वाहिनी का अध्यक्ष बनाया गया है. लोहिया वाहिनी अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को पहली बार अभिषेक यादव के प्रयागराज पहुंचने पर जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. इसके बाद अभिषेक यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां पर ऐतिहात के तौर पर पहले से ही कई थाने की फोर्स बुला ली गई थी. जैसे ही अभिषेक यादव का काफिला इलाहाबाद विश्वविद्यालय गेट पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. काफी देर पुलिस से झड़प के बाद अभिषेक यादव सहित कुछ लोगों को माल्यार्पण के लिए लाल पदांधर की प्रतिमा तक जाने दिया गया. बाकी कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया गया.
माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर जुलूस निकाला. इस दौरान अभिषेक यादव ने कहा कि नेता जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जो समाजवादी विचारधारा है, इसे वह जन-जन तक पहुचायेंगे. भारतीय जनता पार्टी जो अत्याचारी सरकार है, इसे उखाड़ फेंकने का काम भी करेंगे. इसके लिए हम कल से एक साइकल यात्रा निकालेंगे जो पूरे प्रदेश में घूमेंगी और भाजपा की गलत नीतियों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलायेंगी.