उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवनियुक्त लोहिया वाहनी के अध्यक्ष की पुलिस से हुई झड़प, कहा- 2024 में भाजपा को उखाड़ फेकेंगे - भारतीय जनता पार्टी

प्रयागराज में पहुंचे नवनियुक्त लोहिया वाहनी के अध्यक्ष अभिषेक यादव की पुलिस से झड़प हो गई. झड़प के बाद अभिषेक यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

Etv Bharat
नवनियुक्त लोहिया वाहनी के अध्यक्ष की पुलिस से हुई झड़प

By

Published : Aug 2, 2023, 10:08 PM IST

प्रयागराज:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अभिषेक यादव को लोहिया वाहिनी का अध्यक्ष बनाया गया है. लोहिया वाहिनी अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को पहली बार अभिषेक यादव के प्रयागराज पहुंचने पर जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. इसके बाद अभिषेक यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां पर ऐतिहात के तौर पर पहले से ही कई थाने की फोर्स बुला ली गई थी. जैसे ही अभिषेक यादव का काफिला इलाहाबाद विश्वविद्यालय गेट पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. काफी देर पुलिस से झड़प के बाद अभिषेक यादव सहित कुछ लोगों को माल्यार्पण के लिए लाल पदांधर की प्रतिमा तक जाने दिया गया. बाकी कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया गया.

माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर जुलूस निकाला. इस दौरान अभिषेक यादव ने कहा कि नेता जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जो समाजवादी विचारधारा है, इसे वह जन-जन तक पहुचायेंगे. भारतीय जनता पार्टी जो अत्याचारी सरकार है, इसे उखाड़ फेंकने का काम भी करेंगे. इसके लिए हम कल से एक साइकल यात्रा निकालेंगे जो पूरे प्रदेश में घूमेंगी और भाजपा की गलत नीतियों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलायेंगी.

इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी के ASI सर्वे के फैसले से पहले वाराणसी कोर्ट और हाईकोर्ट में केस दाखिल, ये मांग उठाई गई

अभिषेक यादव ने कहा कि इस सरकार ने केवल महंगाई बढ़ायी है, बेरोजगारी बढ़ायी है. लोगों मे फूट पैदा करने का काम किया है. सांप्रदायिक दंगे फैलाएं है. अभिषेक यादव कहना है कि हम लोगों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही राजनीति शुरू की है और यही से यात्रा की शुरुआत भी करेंगे. 2024 के चुनाव में हम बड़ी जीत हासिल करेंगे.

यह भी पढ़े-निगम में हाईवोल्टेज ड्रॉमा, अपर नगर आयुक्त पर एफआईआर की मांग, हिंदूवादी संगठनों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details