उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: झाड़ियों में नवजात शिशु मिलने से मचा हड़कंप - newborn baby found in bushes

प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासी महिला ने बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद बच्ची को चाइल्ड केयर के सदस्यों के सुपुर्द कर दिया गया.

बच्ची को गोद में लिए हुए चाइल्ड केयर के सदस्य.
बच्ची को गोद में लिए हुए चाइल्ड केयर के सदस्य.

By

Published : Oct 31, 2020, 12:13 PM IST

प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. मौके पर जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी संजय मिश्र भी पहुंच गए. स्थानीय निवासी एक महिला ने बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद बच्ची को चाइल्ड केयर प्रयागराज से आए सदस्यों के सुपुर्द कर दिया गया.

मेजा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों को नहर के पास झाड़ियों में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु (लड़की) नग्न अवस्था में पड़ी थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी संजय मिश्र ने बच्ची को उठाने की बात कही. गांव के ही चंद्रशेखर पटेल की पत्नी निरंजना देवी ने बच्ची को कपड़े में लपेटते हुए सीने से लगा लिया.

चंद्रशेखर पटेल की पत्नी निरंजना देवी बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचित करते हुए, बच्ची को छोड़ दिया गया. वहीं पुलिस द्वारा बच्ची पाए जाने की सूचना चाइल्ड लाइन प्रयागराज को दिया गया. थाने पर पहुंचे चाइल्ड लाइन के कोआर्डिनेटर विजय श्रीवास्तव तथा टीम की सदस्य नाजिया को नवजात बच्ची की सुपुर्दगी लिखा-पढ़ी के बाद की गई. बताते चलें कि चाइल्ड केयर से आए सदस्यों के पास बच्ची के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं थी, जैसे-दूध की बाटल आदि. बच्ची को प्रयागराज तक बाइक से लेकर जाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details