उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: प्राइवेट अस्पताल के पास मिला नवजात का शव - pm modi tweet

यूपी के प्रयागराज में नैनी कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास योजना के निवासियों को प्राइवेट हॉस्पिटल से महज 15 फीट की दूरी पर नवजात का शव पड़ा हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

प्राइवेट अस्पताल के पास मिला नवजात बच्ची का शव
प्राइवेट अस्पताल के पास मिला नवजात बच्ची का शव

By

Published : Oct 26, 2020, 6:25 PM IST

प्रयागराज: जिले के नैनी कोतवाली क्षेत्र में नाले के पास सोमवार सुबह एक नवजात का शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आरके पांंडे ने सीएम योगी और पीएम मोदी को ट्वीट करके शिकायत की है.

अभी कल ही शरदीय नवरात्र का समापन हुआ है और अगले ही दिन आज सुबह ही नवजात बच्ची का शव मिल गया. नैनी कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास योजना के निवासियों ने देखा कि एक प्राइवेट हॉस्पिटल से महज 15 फीट की दूरी पर नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नवजात बच्ची का शव मिलने के बाद से यह घटना चर्चा में बनी हुई है. इस घटना पर लोग एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक और नर्सेज के शामिल होने की बात कह रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत की टीम ने जब अस्पताल के स्टाफ ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया है. इस घटना को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आरके पांंडे ने सीएम योगी और पीएम मोदी को ट्वीट करके शिकायत की है. साथ ही इस पूरे प्रकरण के साथ इस अस्पताल की भी जांच करने की मांग की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details