उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLA की बेटी की शादी में नया मोड़, महंत ने शादी के प्रमाण पत्र को बताया फर्जी - मंदिर के महंत परशुराम

बीजेपी विधायक की बेटी के प्रेम विवाह में नया मोड़ आ गया है. मंदिर के महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित झूठा है, यहां शादी नहीं होती है. मेरे सामने कोई चीज नहीं हुई है, मंदिर मेरा है, ये सब झूठ है, जिसने ऐसा करवाया है वह पंडित झूठा है.

विधायक बेटी के प्रेम विवाह प्रमाण पत्र को महंत ने बताया फर्जी.

By

Published : Jul 12, 2019, 11:48 PM IST

प्रयागराज: बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी के प्रेम विवाह में नया मोड़ आ गया है. मंदिर के महंत परशुराम ने विवाह प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि यहां से किसी तरह की कोई शादी नहीं हुई है. मंदिर के महंत परशुराम दास का कहना है कि पंडित झूठा है, यहां किसी तरह की कोई शादी नहीं होती है, मंदिर मेरा है, अगर यहां ऐसा होता तो हमारी मुहर और फोटो होती. जिसने ऐसा करवाया है, वह पंडित झूठा है.

विधायक बेटी के प्रेम विवाह प्रमाण पत्र को महंत ने बताया फर्जी.
  • बरेली विधायक की बेटी की शादी को लेकर ईटीवी भारत ने की पड़ताल.
  • ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि पंडित फर्जी है, रामजानकी मंदिर में शादी ही नहीं होती.
  • रामजानकी मंदिर के महंत का कहना है कि यहां भजन-कीर्तन के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं होता.
  • महंत का कहना है अगर यहां शादी होती तो हमारी मुहर और फोटो होती, उसमें ऐसा कुछ नहीं है.
  • जिसने शादी कराई वह पंडित फर्जी है, झूठा है, अगर वह सामने आ जाए तो मैं उसको अवश्य दंड दूंगा.
  • महंत का कहना कि ये एक साजिश का हिस्सा है, जिससे किसी तरह मंदिर पर कब्जा किया जा सके.

बेगम सराय घाट पर स्थित रामजानकी मंदिर जहां बरेली विधयाक की बेटी की शादी का कार्यक्रम हुआ था, जो पूर्णतया फर्जी है, जो पंडित यह बयान दिया है, वह भी फर्जी है, इस बयान के पीछे कहीं न कहीं उस पंडित के द्वारा यहां पर कब्जा करने की एक साजिश है. उस महंत के बयान पर परशुराम दास क्रोधित होते हैं और उनका कहना है कि अगर वह सामने आ जाए तो उसको मैं अवश्य दंड दूं.
महंत परशुराम दास, रामजानकी मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details