प्रयागराज: बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी के प्रेम विवाह में नया मोड़ आ गया है. मंदिर के महंत परशुराम ने विवाह प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि यहां से किसी तरह की कोई शादी नहीं हुई है. मंदिर के महंत परशुराम दास का कहना है कि पंडित झूठा है, यहां किसी तरह की कोई शादी नहीं होती है, मंदिर मेरा है, अगर यहां ऐसा होता तो हमारी मुहर और फोटो होती. जिसने ऐसा करवाया है, वह पंडित झूठा है.
- बरेली विधायक की बेटी की शादी को लेकर ईटीवी भारत ने की पड़ताल.
- ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि पंडित फर्जी है, रामजानकी मंदिर में शादी ही नहीं होती.
- रामजानकी मंदिर के महंत का कहना है कि यहां भजन-कीर्तन के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं होता.
- महंत का कहना है अगर यहां शादी होती तो हमारी मुहर और फोटो होती, उसमें ऐसा कुछ नहीं है.
- जिसने शादी कराई वह पंडित फर्जी है, झूठा है, अगर वह सामने आ जाए तो मैं उसको अवश्य दंड दूंगा.
- महंत का कहना कि ये एक साजिश का हिस्सा है, जिससे किसी तरह मंदिर पर कब्जा किया जा सके.