उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 19, 2020, 12:33 PM IST

ETV Bharat / state

एयू के बीकॉम एडमिशन की नई कटऑफ जारी, नये छात्र-छात्रायें ले सकेंगे एडमिशन

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने बीकॉम में एडमिशन के लिए नया कट ऑफ जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के जारी कटऑप से बीकॉम में एडमिशन की राह देख रहे छात्र-छात्रायें अब इसी के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे.

एयू के बीकॉम एडमिशन की नई कटऑफ जारी
एयू के बीकॉम एडमिशन की नई कटऑफ जारी

प्रयागराजः इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने बीकॉम में एडमिशन के लिए नया कट ऑफ जारी कर दिया है. नए कटऑफ से बीकॉम में एडमिशन की राह देख रहे छात्र-छात्रायें अब इसी के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे. कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आरके सिंह ने छात्रों को समय से पहुंचकर एडमिशन लेने की अपील की है.

नये छात्र-छात्रायें ले सकेंगे एडमिशन
इंतजार कर रहे छात्रों को मिलेगा दाखिलाइलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शुक्रवार को जारी किए गए नए कटऑफ के मुताबिक 21 दिसंबर को हर वर्ग के 189, एससी के 137, ईडब्ल्यूएस के 167 कटऑफ वाले छात्र काउंसिलिंग के लिए पहुंचे. इसके साथ ही एसटी के सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है. 21 दिसंबर को ही सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अभ्यर्थी विकल्प चुनने के बाद अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. 22 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच सीट आवंटित की जाएगी. जिसके बाद शाम 5 बजे तक ऑफलाइन मोड में विश्वविद्यालय में फीस जमा की जाएगी.इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शुरू हुई ठंड की छुट्टीइलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 19 दिसंबर से 1 जनवरी तक जाड़े की छुट्टी शुरू हो चुकी है. लेकिन इस दौरान 24 दिसम्बर तक छात्रों के प्रवेश से जुड़े सभी ऑफिस खुले रहेंगे .जिससे की दाखिला लेने वाले किसी भी छात्र को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर जया कपूर के मुताबिक अब 4 जनवरी को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फिर से खुलेगा. 1 जनवरी तक के अवकाश के बाद 2 जनवरी को शनिवार और 3 जनवरी को रविवार होने की वजह से विश्वविद्यालय नियमित रूप से 4 जनवरी को खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details