प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को बुधवार को संगम में प्रवाहित किया जाएगा. 19 अक्टूबर को दिन में साढ़े 11 बजे विशेष विमान से अखिलेश यादव पिता की अस्थियां लेकर संगम नगरी पहुचेंगे. इसके बाद उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अस्थि विसर्जन किया जाएगा.
संगम में कल होगा मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को कल संगम में विसर्जित किया जाएगा. सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को उनकी अस्थिकलश को लेकर प्रयागराज पहुंचेंगे.
Etv Bharat
बता दें कि प्रयागराज पहुंचकर मुलायम सिंह की अस्थियों को रखा जाएगा. इस दौरान सपा नेता समेत तमाम लोग उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद अस्थिकलश को लेकर अखिलेश यादव सीधे संगम तट पर बने वीवीआइपी घाट पहुंचेगे. फिर मोटरबोट के जरिए अखिलेश यादव संगम में पहुचेंगे और वहां विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर पावन त्रिवेणी में अस्थि विसर्जन करेंगे.
यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति से मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग