प्रयागराजः करेली थाना क्षेत्र (Kareli Police Station) में रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी युवक और उसके दोस्तों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का केस दर्ज करवाया है. मंगलावार को महिला ने पुलिस से शिकायत में तहरीर दी कि कुछ महीने पहले पड़ोसी युवक की मदद से अपने घर का सामान दूसरे घर में शिफ्ट करवाया था. इसी दौरान पड़ोसी युवक ने उसका मोबाइल नंबर लेकर उसे अश्लील मैसेज भेज रहा है.
महिला ने बताया कि अलग-अलग नंबरों से गंदे मैसेज आने से वह परेशान हो गई. जिसके बाद उसने पड़ोसी युवक अब्दुल्लाह से शिकायत की. महिला ने अब्दुल्लाह पर दूसरे को उसका मोबाइल नंबर देने का भी आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद अब्दुल्लाह अपने साथियों के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट करने के साथ ही उसे धमकाया और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया.