प्रयागराजः जिले में सिंचाई विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है. सिंचाई विभाग के द्वारा कुखुढी रजबहा में ओवरफ्लो पानी छोड़ने के कारण नहर का बांध टूट गया. जिससे एकौनी व खडियान ग्राम सभा के दर्जनों किसानों की तैयार धान की फसल जलमग्न हो गई. जबकि कुछ किसानों के द्वारा अपनी तैयार धान की फसल की कटाई भी की जा चुकी थी और काटी गई धान की फसल को खेत में ही सूखने के लिए फैलाई गई थी.
सिंचाई विभाग की एक लापरवाही के कारण आज उन किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि पूरा खेत ही नहर टूटने के कारण जलमग्न हो गया. किसान अपनी फसल को बचाने के लिए टूटी हुई नहर को बांधने के प्रयास में लगे हुए हैं. खडियान गांव के ही रामराज बिंद, अवधेश बिंद, राजेश्वर प्रसाद, गेंदालाल व अभिमन्यु बिंद के द्वारा बताया गया कि उन सभी की लगभग पचास बीघे धान की तैयार फसल नहर का पानी भरने से पूरी तरीके से नष्ट हो गई.