उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: NDRF की टीम ने 48 घण्टों में 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बाढ़ से लोगों के अंदर डर का महौल बना हुआ है. इस समय जिधर देखो उधर पानी ही पानी दिख रहा है. एनडीआरएफ की 2 सदस्यीय टीम ने बीते 48 घंटे में 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और राहत कार्य अभी भी जारी है.

प्रयागराज में बाढ़ कहर.

By

Published : Sep 20, 2019, 11:17 PM IST

प्रयागराज: जिले में इस समय जिधर देखो उधर पानी ही पानी दिख रहा है. सुबह से गंगा-यमुना फिर से उफान पर आ गईं है. लोग सुबह से ही अपना सामान समेटने में जुट गए हैं. कुछ लोग तो घरों को छोड़ने या फिर सामानों को शिफ्ट ना कर पाने के कारण नाव पर ही अपना बसेरा बना लिए हैं. गऊघाट करेलाबाग आदि मोहल्लों में लोग डरे सहमे हुए हैं. एनडीआरएफ की 2 सदस्यीय टीम ने 48 घंटों के अंदर 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और राहत कार्य जारी है.

प्रयागराज में बाढ़ कहर.

48 घंटे बाद बाढ़ में कुछ आएगी कमी
एनडीआरएफ अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम चारों तरफ नजर बनाए हुए हैं और फंसे हुए लोगों को निकाल रही है. अधिकारियों का कहना है कि 48 घंटों में तेज पानी बढ़ने की संभावना है. अगर बारिश नहीं हुई और पानी नहीं छोड़ा गया तो 48 घंटे बाद बाढ़ में कुछ कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज : सीएम योगी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

बाढ़ के कारण पलायन कर रहे लोग

बाढ़ से डरे सहमे हुए लोग किसी ने ऊपरी मंजिल पर समान चढ़ाया तो किसी ने गठरी में बांध कर सामान दूसरे इलाकों में परिचित यहां भेजा है. अभी भी पानी की रफ्तार कम नहीं हो रही है इससे लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन करना शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details