प्रयागराज: जिले में इस समय जिधर देखो उधर पानी ही पानी दिख रहा है. सुबह से गंगा-यमुना फिर से उफान पर आ गईं है. लोग सुबह से ही अपना सामान समेटने में जुट गए हैं. कुछ लोग तो घरों को छोड़ने या फिर सामानों को शिफ्ट ना कर पाने के कारण नाव पर ही अपना बसेरा बना लिए हैं. गऊघाट करेलाबाग आदि मोहल्लों में लोग डरे सहमे हुए हैं. एनडीआरएफ की 2 सदस्यीय टीम ने 48 घंटों के अंदर 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और राहत कार्य जारी है.
48 घंटे बाद बाढ़ में कुछ आएगी कमी
एनडीआरएफ अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम चारों तरफ नजर बनाए हुए हैं और फंसे हुए लोगों को निकाल रही है. अधिकारियों का कहना है कि 48 घंटों में तेज पानी बढ़ने की संभावना है. अगर बारिश नहीं हुई और पानी नहीं छोड़ा गया तो 48 घंटे बाद बाढ़ में कुछ कमी आएगी.