प्रयागराज:शहर में आई बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए NDRF टीम लगाई गई. सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों पर जवानों को तैनात किया है. एनडीआरफ कमांडेंट शिवराज ने बताया कि एनडीआरफ टीम में पैरामिलिट्री फोर्स को शामिल किया जाता है. इन जवानों को हर परिस्थिति से लड़ने और रेस्क्यू करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.
NDRF कमांडेंट की ईटीवी भारत से खास बातचीत
एनडीआरफ कमांडेंट शिवराज ने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए NDRF के जवानों को ट्रेनिंग तो जाती है. इस टीम में मल्टी स्किल टीम भी शामिल होती है. पूरे देश में 12 बटालियन NDRF की हैं. हर बटालियन में 18 जवानों की संख्या होती है. इस टीम में CRPF, SSB, BSF, ITBP और RPF आदि पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल किए जाते हैं.