प्रयागराज :महिलाओं से संबंधित मामलों को लेकर महिला आयोग ने जन सुनवाई कार्यक्रम का रखा था. महिलाओं पर हो रहे अपराध को लेकर जन सुनवाई कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है. मामलों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. जिसमें उन्होंने पीड़ित महिलाओं के शिकायती पत्र लेकर संबंधित मामलों में जांच करने विभागों से कार्रवाई की बात कही.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पहुंचीं प्रयागराज, सुनी समस्या - दहेज हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सर्किट हाउस में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंची. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ रजुलबेन देसाई पहुंची. कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं से घरेलू हिंसा छेड़छाड़ से संबंधित मसलों पर बात की. साथ ही संबंधित अधिकारियों से मामलों के जल्द निस्तारण पर जोर दिया.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्या.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की समस्या
- सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ रजुलबेन देसाई.
- डॉ रजुलबेन देसाई ने सुनवाई करते हुए महिलाओं से जुड़े 49 शिकायती पत्रों की सुनवाई की.
- घरेलू हिंसा, भरण पोषण और छेड़छाड़ से संबंधित मामलों पर आए शिकायत पत्रों लेकर पीड़ित महिलाओं से बातचीत की.
- राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ने मौजूद पुलिस अधिकारियों से तुरंत समस्याओं के निदान करने की बात कही.
कौशाम्बी जिले में एक महिला की दहेज को लेकर हुई हत्या मामले में पुलिस द्वारा जांच में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित विवेचना अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई. साथ यह भी निर्देश दिया कि पीड़ित पक्ष की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट जल्द जल्द से सौपी जाए.