प्रयागराजःइलाहाबाद विश्विद्यालय से संबंध चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय में रविवार को जेंडर एंड सेक्सुअल हैरेसमेंट लॉ पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति अजय भनोट ने अपने सम्बोधन में कहा कि, समाज तेजी से बदलता है, लेकिन कानून बनाने में विलंब होता है.
जेंडर एंड सेक्सुअल हैरेसमेंट लॉ पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
साथ ही न्यायमूर्ति अजय भनोट ने कहा कि, सामाजिक परिवर्तन साझा सांस्कृतिक मूल्य के विकास से ही सम्भव है. इसके साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में उन्होंने ऐतिहासिक आख्यानों, सांस्कृतिक मूल्यों व संवैधानिक प्रावधानों का उल्लेख किया. साथ ही लैंगिक समानता के सामाजिक विधिक विमर्श पर गहन प्रकाश डाला. उन्होंने एन्टी सेक्सुअल हैरेसमेंट एक्ट के प्रावधानों व विशाखा मामले में किए गए संशोधनो पर भी प्रकाश डाला.