प्रयागराज: शनिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग में 'विधिक सहायता परिप्रेक्ष्य एवं संभावनाएं' विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया. इस दौरान इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने लोगों को संबोधित किया.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने कहा कि हमें ऐसा समाज बनाना होगा कि लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो और अपने अधिकार की रक्षा स्वयं कर सकें. न्यायमूर्ति अग्रवाल ने कहा कि हमें ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य एवं उत्तम शिक्षा की व्यवस्था करनी होगी.
इसे भी पढ़ें -इलाहाबाद स्टेशन का नाम परिवर्तित, आधिकारिक रूप से लिखा जा रहा प्रयागराज जंक्शन
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य तथा पुलिस का जनता से सामंजस्य भी विधिक सहायता का भाग है. न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को यह शपथ लेनी चाहिए कि हम सामाजिक न्याय में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें और समाज के वंचितों को विधिक सहायता उपलब्ध करा सकें. कार्यक्रम में मौजूद न्यायमूर्ति श्री अरुण टंडन जी ने कहा कि विधिक सहायता का अधिकार वंचितों को उपलब्ध कराने के लिए नए अधिवक्ता बंधुओं को आगे आना चाहिए.