उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेहा यादव को सपा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अमित शाह को दिखाया था काला झंडा - au student neha yadav

सपा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्र और गृह मंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाने के बाद चर्चा में आई नेहा यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सपा ने नेहा यादव को सपा छात्रसभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. प्रयागराज आने पर छात्रों ने नेहा यादव का भव्य स्वागत किया.

नेहा यादव का भव्य स्वागत
नेहा यादव का भव्य स्वागत

By

Published : Oct 26, 2021, 9:03 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नेहा यादव को सपा छात्रसभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जनपद आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. नेहा यादव 2018 में गृह मंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाने के मामले में चर्चा में आई थीं. जिसके बाद वह कुछ दिन जेल में भी रहीं थीं.

मीडिया से बातचीत के दौरान नेहा यादव ने कहा कि 2022 के चुनाव को लेकर वह मैदान में उतरेंगी और प्रदेश के हर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताएगीं. हस्ताक्षर अभियान के तहत समाजवादी पार्टी का सदस्य बढ़ाने का काम करेंगी.

नेहा यादव का भव्य स्वागत
नेहा ने कहा कि छात्र छात्राओं की समस्याओं को जानेंगे और उनका निदान करेंगे. देश में जो बेरोजगारी बढ़ी है उसकी लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो अखिलेश यादव 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि छात्रसंघ चुनाव हो. छात्र संघ चुनाव होगा तो छात्र राजनीति में आएंगे और फिर सरकार से सवाल पूछेंगे. इस बार भारतीय जनता पार्टी छात्रों के मुद्दे पर विफल रही है और हम छात्रों को मुद्दे को हल करने का काम करेंगे. 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश की बागडोर फिर से संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details