उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर बोले महंत नरेंद्र गिरी, सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य - अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अब जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो.

etv bharat
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी.

By

Published : Feb 5, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 1:43 PM IST

प्रयागराज:पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा करते ही संतों ने खुशी जाहिर की है. राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के गठन का अखाड़ा परिषद स्वागत करता है. अब जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के इस निर्णय का सभी संत समाज स्वागत करते हैं. ट्रस्ट में कौन होगा, किसको किस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी.

महंत नृत्यगोपाल दास को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में किसे रखा जाना है या नहीं रखा जाना है यह चिंता का विषय नहीं है. इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट में किसे रखा जाना है या केंद्र सरकार का विशेषाधिकार है. लेकिन अखाड़ा परिषद यह चाहती है कि रामचंद्र परमहंस के उत्तराधिकारी को ट्रस्ट में किया शामिल किया जाना चाहिए. इसके साथ ही महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष केंद्र सरकार बनाए.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊः सज गया हथियारों का बड़ा बाजार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि अखाड़ा परिषद के पदेन अध्यक्ष और महामंत्री को भी ट्रस्ट में जगह मिलनी चाहिए. इसके साथ ही जितने में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संत, विहिप नेताओं और आरएसएस के नेताओं को भी केंद्र सरकार शामिल करें. सरकार ने बहुत सही समय बहुत बढ़िया निर्णय लिया है. अब रामजन्मभूमि में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण होगा.

Last Updated : Feb 5, 2020, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details