प्रयागराजः शहर की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जिसके सदस्य चोरी की बारीकियां बुजुर्ग महिला 'नानी' से सीखते थे. पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. नानी समेत चार सदस्य अभी फरार हैं. इन पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज के कान्हा श्याम होटल में विगत 12 मई को जज के भतीजे की सगाई के दौरान चोरी की वारदात को जैकी गैंग ने अंजाम दिया था. होटल से कीमती जेवर, आईफोन और हजारों की नकदी चोरी हो गई थी. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है. बचे हुए चार आरोपी अभी फरार है. इनमें चित्रकूट की रहने वाली नानी समेत तीन अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी पर 25-25 हजार रुपए के इनाम घोषित कर दिए हैं.