उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SRN अस्पताल में नन्दी सेवा संस्थान लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट

प्रयागराज के स्वरुपरानी मेडिकल कॉलेज में अपने खर्च पर नन्दी सेवा संस्थान ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. संस्थान ने कहा कि प्लांट का निर्माण आरंभ होने के 25 दिनों के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया जाएगा.

संस्था ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र.
संस्था ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र.

By

Published : Apr 26, 2021, 9:09 AM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नंदी सेवा संस्थान ने स्वरुपरानी नेहरू चिकित्सालय में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पेशकश की है. इसके लिए संस्थान की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है. संस्थान की ओर से यह पत्र सलाहकार समिति के सदस्य सौरभ पांडेय ने लिखा है.

जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र.

जिलाधिकारी को लिखा पत्र

नन्दी सेवा संस्थान के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण की कठिन परिस्थतियों का सामना हम सभी को मिलकर करना होगा. सामाजिक संस्था होने के नाते एक आपात वर्चुअल बैठक की गई. बैठक में चर्चा हुई कि स्वरुपरानी मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की खपत और मांग बढ़ी है. इसके बाद तय हुआ कि नन्दी संस्था जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन से अनुमति प्राप्त करके अपने व्यय पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराएगा. इस प्लांट का निर्माण आरंभ होने के 25 दिनों के बाद मरीजों के सेवार्थ मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :काशी की परंपरा का निर्वहन कर रही हैं संस्था की महिलाएं

नन्दी सेवा संस्थान उठाएगा खर्च

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी के सक्षम अधिकारियों से वार्ता का भी जिक्र है. पत्र में कहा गया है कि हमें केवल जिला प्रशासन की ओर से अनुमति और आवश्यक औपचारिकता पूरी होने का इंतजार है. जिसके बाद तत्काल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस प्लांट के निर्माण का सम्पूर्ण व्यय नन्दी सेवा संस्थान के द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के घर तक भोजन पहुंचाने का काम नन्दी सेवा संस्थान के कार्यकर्ता प्रतिदिन कर रहे हैं. पहले भी राम मंदिर समर्पण अभियान में संगठन ने सवा करोड़ रुपये का समर्पण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details