उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त- नंदी

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रयागराज के गंगा पार इलाके के छोटे-बडे़ बाजारों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर लोगों की समस्यायें सुनी.

बीजेपी सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त- नंदी
बीजेपी सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त- नंदी

By

Published : Feb 28, 2021, 8:23 PM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जिले के छोटे-बड़े बाजारों का भ्रमण किया. मंत्री ने व्यापारियों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनीं.

गंगापार के बाजारों सहित हंडिया के बाजारों का भ्रमण

मंत्री नन्दी आवास विकास काॅलोनी झूंसी में आरती अग्रवाल, सराय इनायत में अरविंद कुमार गुप्ता, बीकापुर में सुनील केसरवानी के बाद हनुमानगंज बाजार में राजेश कुमार केसरवानी और अनुपम केसरवानी के आवास पर मुलाकात की. इसके बाद हंडिया तहसील के सैदाबाद में जितेंद्र केसरवानी और जय प्रकाश केसरवानी के आवास पर जाकर व्यापारियों और लोगों से मुलाकात की. वे बरोत बाजार में उमेश जायसवाल के यहां भी पहुंचे.

व्यापारियों और लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्यायें

मंत्री नंदी ने कहा की वे बाजार- बाजार इसलिए भ्रमण कर रहे हैं, ताकि व्यापारियों को कोई परेशान करे, तो उस तक ये संदेश पहुंच जाये कि व्यापारियों को कोई भी परेशान करेगा, उसका उत्पीड़न करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मंत्री नंदी ने कहा की वे हर एक व्यापारी के साथ हैं. कोई अधिकारी सेल टैक्स, बिजली बिल, सैंपल के नाम पर परेशान करता है, तो बताएं ऐसे मनबढ़ अधिकारियों से नियमानुसार सख्ती से निबटा जाएगा.

मंत्री नंदी ने लोगों से अपील की बड़े सपने देखें और उसे पूरा करने का प्रयास करें. मंत्री ने कहा कि जरूरी ये नहीं कि हमें विरासत में क्या मिला है, जरूरी ये है कि हम विरासत में क्या छोड़ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details