उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए नन्द गोपाल नंदी ने दिया सवा करोड़ - RSS के काशी प्रांत प्रचारक

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 25 लाख का दान किया है. यह निधि उन्होंने चेक के माध्यम से RSS के काशी प्रांत प्रचारक को सौंपी.

चेक सौंपते नंदी
चेक सौंपते नंदी

By

Published : Jan 17, 2021, 8:41 PM IST

प्रयागराजः उतर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये का दान दिया है. यह निधि नन्दी सेवा संस्थान की ओर से दी गई है.

शहर दक्षिणी क्षेत्र के बहादुरगंज स्थित नन्द गोपाल नन्दी के निजी आवास पर रविवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए सवा करोड़ रुपये का दान दिया. मंत्री ने निधि समर्पण अभियान के संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश और विभाग प्रचारक कृष्णचंद्र को सवा करोड़ रुपये का चेक सौंपा.

मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि प्रभु राम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है. इसमें हम सब को आगे आना चाहिए. वहीं आखिरी में मंत्री ने कहा 'हम राम जी के राम जी हमारे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details