प्रयागराज:इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी यज्ञ दत्त शर्मा को विजयी बनाने के लिए योगी कैबिनेट में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को चुनाव प्रचार किया. इस दौरान नंद गोपाल नंदी प्रयागराज शहर के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनाई.
बीजेपी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
मीरापुर स्थित हरि मंदिर धर्मशाला और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. नंद गोपाल नंदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी को एकजुट होकर विकास कार्य करना है. पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करना है.