उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नंदी ने किया तंज, कहा- 'अपने ही बयान से पलटे अखिलेश यादव' - प्रयागराज न्यूज

अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के फैसले पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि आखिरकार आज उन्हें उसी कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए अपनी सहमती जतानी पड़ी. उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव की यह ओछी और तुच्छ सियासत है.

Nand Gopal Gupta Nandi commented on Akhilesh yadav tweet to get Corona vaccine
अखिलेश यादव पर नंदी ने की टिप्पणी.

By

Published : Jun 8, 2021, 7:51 PM IST

प्रयागराजः शहर दक्षिणी विधायक और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले भारतीय वैज्ञानिकों पर सवाल खड़ा करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने, जिस कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका करार दिया था. वैक्सीन लगवाने से इनकार किया था. आखिरकार आज उन्हें उसी कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए अपनी सहमती जतानी पड़ी. उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव की यह ओछी और तुच्छ सियासत है.

मंत्री नंदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव की यह ओछी, तुच्छ और स्तरहीन सियासत है. मंत्री नंदी ने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने एक जिम्मेदार राजनेता का दायित्व निभाते हुए कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था. जिसके बाद आखिरकार अखिलेश यादव को अपना बयान बदलना पड़ा, लेकिन वैक्सीन पर उनका अफवाह फैलाने वाला बयान लोग अभी भूले नहीं हैं. अखिलेश यादव ने ये साबित किया है कि कुर्सी की भूख और लिप्सा ने उहें मानसिक रूप से दिवालिया बना दिया है. तभी उन्होंने लोगों की जान जोखिम में डालने का कुत्सित पाप किया था.

इसे भी पढ़ें- पिता के वैक्सीन लगवाने के बाद बदले सुर, अब अखिलेश यादव भी लगवाएंगे टीका

मंत्री नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा दिया गया यह बयान कि 'हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे, पर भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे और टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे, उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.' प्रायश्चित, सार्वजनिक क्षमा याचना से कम कुछ भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details