उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः नैनी सेंट्रल जेल अधीक्षक - वरिष्ठ जेल अधीक्षक

लखनऊ जिला कारागार से नैनी केंद्रीय कारागार पहुंचे वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय, कारागार कानून, बंदियों के अधिकारों, उनके रहन-सहन के साथ ही उनके खान-पान की व्यवस्था को लेकर काफी सजग हैं. कोरोना बीमारी को लेकर भी वे मुस्तैद नजर आ रहे हैं.

etvbharat
नैनी सेंट्रल जेल अधीक्षक पीएन पांडेय

By

Published : Jun 27, 2020, 7:11 PM IST

प्रयागराज:22 जून को यूपी के चार जेल अधीक्षकों का तबादला किया गया था, जिसमें लखनऊ जिला कारागार के जेल अधीक्षक पीएन पांडेय को नैनी केंद्रीय कारागार का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया, जबकि नैनी सेंट्रल जेल अधीक्षक को बाराबंकी जेल भेज दिया गया. गुरुवार को नैनी केंद्रीय कारागार का चार्ज लेते ही वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेल के अंदर सरकार और शासन के नियमों के विरुद्ध जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

नैनी सेंट्रल जेल अधीक्षक पीएन पांडेय.

कानून के सामने सभी बराबर

नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि कानून के सामने सभी बराबर हैं. चाहे नेता हो या फिर दबंग, सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा. हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जितने बंदी हैं उनके हित में काम किया जाए, बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार हो और जो अनुशासनहीन लोग हैं उनके ऊपर कार्रवाई करने की मुख्य प्राथमिकता होगी.

कोरोना का प्रोटोकॉल हर किसी को करना होगा फॉलो

कोरोना को लेकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 को लेकर जो प्रोटोकॉल बनाया है, उसका सभी को पालन करना होगा. जेल में बंद बंदी से लेकर कर्मचारी और कारागार पुलिस को भी पालन करना होगा. कोविड-19 महामारी का विस्तार जेलों में न हो इसके लिए साफ-सफाई और बैरकों में सैनिटाइज का काम कराया जाएगा. इसके साथ ही बंदियों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनको कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम लगातार जारी रहेगा.

बंदी के अधिकारों पर दिया जाएगा ध्यान

जेल अधीक्षक ने कहा कि नैनी सेंट्रल जेल में विशेष रूप से जितने भी बंदी हैं, उनके अधिकारों, खाने-पीने, साफ-सफाई और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details