उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी के खिलाफ देर रात सड़कों पर उतरे लोग, फूंका पुतला - प्रयागराज समाचार

मुस्लिम धर्म के धार्मिक ग्रंथ कुरान-ए-मजीद की कुछ आयतों को हटाने को लेकर पीआईएल दाखिल करने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को लेकर प्रयागराज में शिया-सुन्नी समुदाय के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार देर रात दरियाबाद में वसीम रिजवी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और जुलूस निकाल कर उनका पुतला फूंका.

वसीम रिजवी के खिलाफ देर रात सड़कों पर उतरे लोग.
वसीम रिजवी के खिलाफ देर रात सड़कों पर उतरे लोग.

By

Published : Mar 15, 2021, 3:45 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 4:03 AM IST

प्रयागराज: मुस्लिम धर्म के धार्मिक ग्रंथ कुरान-ए-मजीद की कुछ आयतों को हटाने को लेकर पीआईएल दाखिल करने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को लेकर प्रयागराज में शिया-सुन्नी समुदाय के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार देर रात दरियाबाद में वसीम रिजवी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और जुलूस निकाल कर उनका पुतला फूंका.

दरअसल, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरान-ए-मजीद की कुछ आयतों को लेकर जनहित याचिका दाखिल करने और उनके बयान के वीडियो वायरल होने पर प्रयागराज के मुसलिम समुदाय मे भारी नाराजगी है. वसीम रिजवी के उस बयान की कड़ी निंदा की गई है, जिसमें कुरान से 26 आयतों को हटाने की बात कही गई है.

अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद इलाके में वसीम रिजवी के खिलाफ देर रात सड़क पर जुलूस निकालकर लोगों ने अपना विरोध जताया. इंतखाब हैदर जैदी ने कहा कि वसीम रिजवी का बयान देश के प्रति नफरत पैदा करने वाला होता है. कभी मंदिर तो कभी मस्जिद के नाम बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी फसाद फैलाने के लिए ऐसे बयान देकर देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं.

वहीं अकबर अब्बास नकवी ने कहा कि वसीम रिजवी के बयान से लोग इतना ज्यादा गुस्सा हैं कि अगर वह सामने आ जाएं तो उनको छोड़ेंगे नहीं और ईरान के उलेमा भी वसीम रिजवी के खिलाफ फतवा जारी करने वाले हैं.

Last Updated : Mar 15, 2021, 4:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details